प्रथम पुण्यतिथि पर छात्राओं को कराया भोजन
By : vijay
Update: 2025-08-11 17:43 GMT

आसींद । भीम गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी सुराज शनि महाराज मंदिर परिसर में भवानी सिंह राजावत की प्रथम पुण्यतिथि पर सुराज गांव के सभी विद्यालयों विद्यार्थियों को भोजन कराया गया जिसमें स्कूल के रामगोपाल जी प्रिंसिपल वह जीवन सिंह जी अध्यापक व समाजसेवी ईश्वर खटीक मित्र गण अंम्बालाल गुर्जर रघुनाथपुरा , भानु प्रताप सिंह राजावत, दीपक सिंह राजावत, चितरंजन सिंह राजावत,लोकेंद्र सिंह राठौड़ ,गोविन्द सिंह राठौड़ भगवान सिंह राठौड़ , सांवर चावला, डालचंद गुर्जर , महावीर सिंह, सांवरमल रायका सभी मित्र गण द्वारा यह कार्यक्रम सफल रहा