राजकीय विद्यालय में हुआ व्यवसायिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित

Update: 2025-12-18 10:16 GMT

आसींद मंजूर / आसींद कस्बे में आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक गतिविधि के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम में आसींद श्रद्धा पंचोरी,आसींद नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर एडवोकेट जमना देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिए इस मौके पर स्कूली बालकों को आसींद सीआई  श्रद्धा पंचोरी ने बताया विधालय में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं के लिए 15 साल सबसे अहम होते हैं यही साल बालक बालिकाओं के भविष्य को तय करते हैं की हमें पढ़ाई के साथ साथ किस क्षेत्र में जाना है उसकी तैयारी करने में जुट जाना चाहिए वही मौजूदा दौर इंटरनेट का है एक तरह तो इंटरनेट के अगर सही उपयोग करे तो आप की पढ़ाई अच्छी होगी और अगर आप इंटरनेट मोबाइल का अगर गलत उपयोग करेंगे तो आपका जीवन तबाही की ओर ले जाएगा वहीं बालक बालिकाओं के माता पिता को अपने बच्चे बच्चियों पर निगरानी रखनी होगी ताकि इंटरनेट का गलत उपयोग नहीं कर सके

Similar News