देवपुरा गांव में चोरों नेमकान की पीछे की खड़की तोड़कर लाखो का किया माल किया पार

By :  vijay
Update: 2025-04-20 17:39 GMT
देवपुरा गांव में चोरों नेमकान की पीछे की खड़की तोड़कर लाखो का किया माल किया पार
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद बीती रात शनिवार को चोरों ने बोरेला ग्राम पंचायत के देवपुरा गांव के निवासी महावीर कुमावत के मकान को चोरों ने निशाना बनाया और मकान की पिछली खिड़की को तोड़कर 2 किलो 500 ग्राम चांदी एक तोला सोना तथा 64 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए, घटना की जानकारी के अनुसार महावीर कुमावत अपने परिवार सहित मकान के बाहर चौक में सो रहा था और चोरों ने मकान के पीछे बनी खिड़की को तोड़कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया घटना की जानकारी मिलते ही आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह दीवान श्रवण कुमार विश्नोई मय जाप्ते के देवपुरा गांव पहुंचे और बारीकी से चोरी की घटना का मोका मुआयना किया, वही इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता लेते हुए भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से विशेष टीम को गांव देव पुरा भेजा और टीम में हर पहलू की बारीकी से जांच की और जांच अनुसंधान शुरू कर दिया है वही चोरी की घटना से पीड़ित परिवार ने आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर अपना जांच अनुसंधान शुरू कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखते हुए जांच शुरू कर दी है

Tags:    

Similar News