पाटन गांव में भगवान शिव की मूर्ति की स्थापित

Update: 2025-08-04 11:39 GMT

आसींद मंजूर आसींद_ बदनोर उपखंड के पाटन ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा बस स्टेंड पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की गई,श्रावण माह में अंतिम सोमवार को शिवजी की मूर्ति की स्थापना महंत रामकृष्ण दास जी के सानिध्य में पंडित जटाशंकर जी शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना की गई इस मौके पर सरपंच निधि जायसवाल के द्वारा पूजा की गई इस मौके पर सभी ग्रामवासी उपस्थित थे रमेश चंद जायसवाल भंवरलाल बागड़ी भेरू सिंह भाटी दिनेश शर्मा महावीर सेन प्रगति प्रसाद शर्मा अभिषेक जायसवाल गोपाल गुर्जर मदन सुथार कैलाशपुरी जेनाराम हिंदू लाल गुर्जर नानूराम लादूराम सेन सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News