मुख्यमंत्री मोतीलाल सैनी प्रकरण में अतिशीघ्र हो कार्यवाही: माली

By :  vijay
Update: 2025-01-12 12:47 GMT

भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर जयपुर के कटेवा नगर , गुर्जर की थड़ी निवासी मोती लाल व उनके परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज व मारपीट कर , गुंडागर्दी, अभ्रतापूर्ण वर्ताव, पुलिस द्वारा तानाशाही रवैये पर कार्यवाही करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर माली ने सूबेकी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की।

प्रदेश महामंत्री माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के सिविल लाइन विधायक, उनके पीए, पीएसओ, स्थानीय पार्षद, यहां तक कि श्याम नगर थाने के पुलिसकर्मी भी गुर्जर की थड़ी, कटेवा नगर निवासी मोतीलाल सैनी के घर पर 9 जनवरी को रात 8.30 बजे सुरेश विजयवर्गीय पक्ष में मकान निर्माण के विवाद में एक तरफीय कार्रवाई करते हुए मोतीलाल सैनी व उनके परिवार के साथ मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता कर सरेआम गुंडागर्दी की है , जिसमें मोतीलाल की 15 वर्षीय पुत्री के सिर में गम्भीर चोट आई है। फूटेज वीडियो में स्थानीय पुलिस, विधायक के पीएसओ, पार्षद,पुलिस के जवान महिलाओं से मारपीट व घसीटते हुये स्पष्ट नजर आ रहे हैं। ऐसा अमानवीय कृत्यऔर सविधान मे प्रदत मानवीय गरिमा मय जीवन जीने मे बाधक है। और पुलिस द्वारा बिना महिला कांस्टेबलों के अपनी प्रदत शक्तियों का दुरूपयोग और महिलाओ के प्रति गम्भीर अत्याचार कर ,, खुल्लमखुल्ला महिला मानवाधिकार का घोर उल्लंघन किया है। समाज इसे कतई बर्दास्त नहीं करेगा।

प्रदेश महामंत्री माली ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मोतीलाल सैनी के घर में पुलिस द्वारा मारपीट करना, महिलाओं को घसीटना, साक्ष्य नष्ट करने के लिए सीडीआर, सीसीटीवी को उखाड़ कर ले जाना पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उक्त मामले में द्वेशता पूर्ण कार्यवाही निंदनीय है। पीडित परिवार को न्याय दिलाकर सर्म्पूण मामले में निश्पक्ष जांच कर सरकार अपना विश्वास आमजन में स्थापित करें। इस मामले को लेकर माली समाज के साथ-साथ अन्य समाजों में भी भारी रोष व्याप्त है। इसलिए राजस्थान सरकार अविलम्ब रूप से कानून व्यवस्था पर ध्यान दे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलावे। अन्यथा माली सैनी समाज संपूर्ण राजस्थान में आंदोलन करने पर उतारू होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार-प्रशासन की होगी। 

Similar News