शांति-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट, शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न
हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) आज हमीरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के थाना परिसर में त्योहारों में भाईचारा बनाए रखने के लिए शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इस अवसर पर डिप्टी माधव उपाध्याय, एसडीम हमीरगढ़ एवं तहसीलदार, थानाधिकारी हमीरगढ़ ने आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के अपील की इस दौरान डिप्टी माधव उपाध्याय ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में शांति, सद्भाव और भाईचारे की संस्कृति है। यहां लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया पर हजारों हस्तलेखन और लाखों दर्शक हैं इसलिए ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले संदेशों पर नजर रखने में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हमें निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ओर कोई भी धर्म हमें आपस में दुश्मनी रखना नहीं सिखाता सभी धर्म भाईचारे और शांति का संदेश देते हैं हम सभी को मिलकर पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिये इससे समाज के अपराध जगत से जुड़े हुये लोगों को शांतिपूर्वक रहने के लिये जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोडें और इसके लिए हमें अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।
हमीरगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय की परंपरा बनी रहेगी, समाज के जिम्मेदार लोगों के सहयोग से ही पुलिस अपराध को नियंत्रित कर सकती है पुलिस की आंख-कान समाज के जिम्मेदार लोग होते हैं जो पुलिस को सूचना देते हैं आने वाले दिनों में काफी त्यौहार आने वाले है किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, अगर आपकी नजर में ऐसी कोई बात आती है तो पुलिस को इसकी सूचना दें। बैठक में पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर ,विक्रम सिंह गोगावत ,नरेंद्र छिपा, पूर्व उपसरपंच संजय खटीक, वीरेंद्र व्यास, गोविंद सुथार, आजाद नीलगर, सिकंदर सोरगर, रज्जाक नीलगर ,एडवोकेट राव नारायण सिंह, मुकेश टेलर ,शिवराम खटीक सहित सभी सीएलजी मेंबर व ग्राम वासी मौजूद थे।