अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की अनदेखी ,धड़ल्ले से दौड़ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली
गंगापुर आमली पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह अवैध बजरी से भरे कई ट्रैक्टर गुजरते देखे गए। इन ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। रात के साथ अब दिन में भी खुलेआम रेत का परिवहन किया जा रहा है।
आरोप है कि आमली बागोर नदी क्षेत्र में अवैध रेत खनन लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की अनदेखी से ट्रैक्टर संचालकों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि आम वाहनों पर बिना नंबर प्लेट होने पर तुरंत चालान किया जाता है, लेकिन बजरी लदे ट्रैक्टरों पर कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही। स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।