सोपुरा गांव में समाधि पूजन पर हुआ अखाड़ा प्रदर्शन, करतब देखकर दंग रह गए लोग
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में रविवार को आयोजित समाधि पूजन कार्यक्रम के दौरान परंपरागत अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाजजनों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पारंपरिक शौर्य और कौशल का प्रदर्शन किया।
सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि गांव में कुछ दिन पूर्व छोटू दास वैष्णव का निधन हो गया था। उनके समाधि पूजन के अवसर पर इस अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के युवाओं ने अखाड़े में तलवारबाजी, लाठी, मल्लखंभ जैसे कई पारंपरिक करतब दिखाए, जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह गए।
गांव के बुजुर्गों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाजजन उपस्थित रहे। माहौल श्रद्धा, उत्साह और परंपरा के संगम से भरा रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।