आकोला में महिला मंडल ने रघुनाथ मंदिर में मनाया फागोत्सव

Update: 2025-03-19 11:31 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में इन दोनों फागोत्सव की धूम मची हुई है। बुधवार को महिला मंडल द्वारा रघुनाथ मंदिर में फागोत्सव मनाया। तथा भगवान रघुनाथ जी का विशेष श्रृंगार किया । महिलाओं ने भी रंग गुलाल व फूलों से होली खेली। आज बीरज में होली रे रसिया, होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डाले रे सांवरिया, जिनी जिनी उड़े रे गुलाल होली के गीतों पर नृत्य किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इसके बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया।

Tags:    

Similar News