कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच गौ रक्षा दल बना विजेता

Update: 2026-01-08 09:49 GMT

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में आयोजित भगवान  बलराम पुरुष रस्साकशी महामुकाबले का फाइनल मुकाबला ओज्याड़ा में संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड और बर्फीले कोहरे के बावजूद रात 12 बजे तक चले इस रोमांचक खेल में गौ रक्षा दल ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता के आयोजक और भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि ओज्याड़ा पंचायत में कुल 16 टीमों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बालाजी क्लब और गौ रक्षा दल के बीच हुआ, जिसमें गौ रक्षा दल के युवाओं ने जबरदस्त खींचतान के बाद विपक्षी टीम को हराकर बाजी मार ली।

मैदान में आधी रात को कोहरे के बीच खिलाड़ियों का उत्साह और ग्रामीणों की भागीदारी देखने लायक थी। प्रतियोगिता में ‘नशा मुक्त भारत’ के संदेश को बढ़ावा दिया गया। पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को किट भी प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय 51 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए निर्धारित किया गया था। इस दौरान मैच रेफरी मायाकांत शर्मा, शुभम माली, कालू जाट, प्रकाश गुर्जर सहित उप सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News