भीलवाड़ा में अनोखी पहल: भीख मांगने वाले बच्चों के लिए घुमंतू पाठशाला संचालित
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में शिक्षा को लेकर एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है, जहां भीख मांगने वाले और घुमंतू बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पढ़ाई से जोड़ा जा रहा है। यह घुमंतू पाठशाला रजिस्ट्रार कार्यालय के पास कुवाड़ा खान स्थल पर संचालित की जा रही है, जिसे रतननाथ कालबेलिया चला रहे हैं। इस पाठशाला का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
रतननाथ कालबेलिया ने बताया कि वे स्वयं ऐसे बच्चों को तलाश कर स्कूल से जोड़ते हैं, जो मजबूरी में भीख मांगते हैं। इन बच्चों को कॉपी-किताबें भी उनके स्वयं के खर्चे से दिलाई जा रही हैं। पढ़ाई के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था की गई है, जिन्हें नियमित रूप से वेतन भी रतननाथ खुद दे रहे हैं। वर्तमान में बच्चे खुले में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बच्चों में सीखने का उत्साह देखने लायक है।
रतननाथ का कहना है कि उनका सपना है कि ये बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे चलकर अच्छे पदों तक पहुंचें और समाज में सम्मानजनक जीवन जिएं। उन्होंने कहा कि यदि समाज और लोगों का सहयोग मिला तो भविष्य में पाठशाला के लिए बाउंड्री व पक्के कमरे का निर्माण भी कराया जाएगा। यह पहल समाज के लिए एक मिसाल बन रही है।