पुर में नालियों की सफाई नहीं होने से हालात बिगड़े, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, सड़कों पर फैला नाल‍ियों का गंदा पानी

Update: 2026-01-09 06:51 GMT

भीलवाड़ा ।  पुर में पिछले एक वर्ष से नालियों और नालों की सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 3 और 4 में नालियां पूरी तरह गंदगी से भरी हुई हैं, जिससे तेज बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित ठेकेदार, अधिकारियों और पार्षदों को दी गई। यहां तक कि वीडियो बनाकर भी शिकायत भेजी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वार्ड नंबर 3 के पार्षद को अवगत कराने के बाद वार्ड नंबर 4 के पार्षद से भी संपर्क किया गया, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

नालियों की गंदगी के कारण मोहल्ले में बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों में मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। सफाई कर्मचारियों के नियमित रूप से नहीं आने के कारण हालात और खराब होते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा से मांग की है कि संबंधित ठेकेदार को निर्देश देकर तुरंत सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही वार्ड नंबर 3 और 4 में नियमित रूप से नालियों और नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।

Tags:    

Similar News