ग्रीनवैली विद्यालय में "वार्षिक डांस प्रतियोगिता 2025" का आयोजन

Update: 2025-11-18 09:55 GMT

भीलवाड़ा|ग्रीनवैली विद्यालय में "वार्षिक डांस प्रतियोगिता 2025" का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर प्रेप तक के नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों ने अद्भुत नृत्य का प्रदर्शन किया l

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक महोदय जी.वी. भाटिया, मनदीप भाटिया, निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्वलित करके की l

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा, बॉलीवुड,पेट्ररोटिक,रिलेशनशिप,फॉक,सेमीक्लासिकल, चिल्ड्रन सॉन्ग,एजुकेशन,फ्रेंडशिप,प्रकृति,नेचर,इमोशंस,मैसेज गिविंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर सामाजिक चेतना और भारतीय संस्कृति के साथ आकर्षक एवं मनोहारी थीमों पर नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां दी l

नृत्य कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की नृत्य मुद्राओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, साथ ही उनकी माता के सहयोग ने यह साबित किया कि जब घर और स्कूल एक साथ खड़े हो तो हर विद्यार्थी चमकते सितारे की तरह दमकता है l कार्यक्रम में जब माताओं ने अपने बच्चों के साथ ताल एवं लय से कदम मिलाते हुए मंच पर उतरी तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा l

नन्हे मुन्ने बच्चों ने जिस ऊर्जा,आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ मंच पर प्रदर्शन किया, उन्होंने आगंतुक मेहमानों एवं दर्शकों का मनमोह लिया l

विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला, अभिभावकों ने बच्चों की नृत्य प्रतिभा को देखकर उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की l

निर्णायक मंडल ने सर्वोत्तम प्रस्तुतियों के आधार पर कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का चयन किया गया l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी अभिभावकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामना दी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन हमें सदा कला और संस्कृति को जानने ,समझने में, हमारे व्यक्तित्व निर्माण में बचपन से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l

Similar News