ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-28 10:42 GMT
ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पांसल रोड़, भीलवाड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस महाविद्यालय के निदेशक जी.वी.भाटिया के सानिध्य और प्राचार्या डॉ माला पानेरी के निर्देशन में तिलक सदन और विवेकानंद सदन के पुरूष वर्ग के बीच वॉलीबाल तथा टैगोर सदन एवं तिलक सदन के महिला वर्ग के बीच थ्रो बोल के मैच खिलाये गये। जिसमें वॉलीबाल में तिलक तथा थ्रो बॉल में टैगोर सदन विजयी रहा। इसके बाद लम्बी कूद (पुरुष वर्ग) में राजगिरी सिंह प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय तथा राजसिंह भाटी

तृतीय रहे।तथा (महिला वर्ग) में कृष्णा जोशी प्रथम,नरेश जाट द्वितीय, संतोष गाडरी तृतीय रही।रिले रेस (पुरुष वर्ग) में टैगोर सदन प्रथम और विवेकानंद सदन द्वितीय तथा (महिला वर्ग) में टैगोर प्रथम और तिलक सदन द्वितीय रहा।तथा फ्रोग रेस (पुरुष वर्ग) में सर्वेश राय प्रथम,शुभम कलाल द्वितीय तथा रामेश्वर कोली तृतीय रहे। अंत में सभी विजेताओं को प्राचार्या महोदया डॉ माला पानेरी और खेल प्रभारी शैलेश माली एवं सदन प्रभारी मीनाक्षी मीणा ,श्वेता भाल के द्वारा मेडल प्रदान किये गये।खेल सुनियोजित भूमिका प्रीति अरोड़ा,शीला टेलर,शशि जैन, तृप्ति जैन की रही। 

Tags:    

Similar News