पोटलां में अंत्योदय संबल पखवाड़ा का हुआ आयोजन, विधायक ने सुनी समस्याएं, कई समस्या का हुआ समाधान

By :  vijay
Update: 2025-07-02 12:08 GMT
पोटलां में अंत्योदय संबल पखवाड़ा का हुआ आयोजन, विधायक ने सुनी समस्याएं, कई समस्या का हुआ समाधान
  • whatsapp icon

पोटलां कस्बे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत पंचायत परिसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत परिसर में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर प्रभारी के रूप में क्षेत्रीय विधायक लादुलाल पितलिया रहें | इस शिविर में सीमाज्ञान, नामांतरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, पत्थरगड़ी, रास्तों के विवादों का समाधान जैसे राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल सर्वे कर पात्र परिवारों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किए गए, वहीं चिकित्सा विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए। जलदाय विभाग ने नल कनेक्शन जारी करने, टंकियों की सफाई एवं लीकेज सहित जांच जैसे कार्य किए। कृषि विभाग ने मृदा नमूने एकत्र कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जबकि विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर बढ़ाने, झूलते तारों , पोलों की मरम्मत करने, और शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव के माध्यम से बच्चों का नामांकन बढ़ाने की गतिविधियां संचालित कीं। पशुपालन विभाग ने टीकाकरण, दवाईयां वितरण, बीमा प्रमाण पत्र और पशु जांच सेवाएं भी उपलब्ध कराईं। शिविर समापन के दौरान विधायक लादुलाल पितलिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य है कि आमजन को सरकारी सेवाएं घर-आंगन तक पहुंचाना, समस्याओं का मौके पर समाधान करना और ग्रामीण जीवन को सरल एवं सुगम बनाना है संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों के आयोजन में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा पात्र ग्रामीणों को अधिकतम योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाए। विधायक ने संबोधन में ग्रामीणों को बताया कि यदि आपका काम किसी कारणवश नहीं हो पाता है तो आप आस पास की पंचायत में होने वाले शिविर में जाकर आप अपना काम वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलकर करवा सकते हैं | इस दौरान पोटलां उपतहसील के नायब तहसीलदार प्रेमराज भील, गिरदावर महेन्द्र सिंह चुंडावत, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल रैगर, पटवारी सचिव मैना बानु, पोटलां नगर भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार पामेचा, अनिल कुमार सिंयाल, प्रकाश जाट, मुकेश जाट, मुकेश रावल, अभिषेक छीपा, सोहनलाल रैगर,

Tags:    

Similar News