भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं ने मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस 'परिषद भवन शास्त्री नगर' में पूरे उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन सभी सातों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम संयोजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर ध्वजारोहण सभी शाखाओं के संरक्षकों ने मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण डाड (पूर्व नगर सभापति) और विशिष्ट अतिथि बनवारी सोनी (सह-प्रान्त कार्यवाह, धर्म जागरण) के साथ मिलकर किया। ध्वजारोहण के बाद, एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शाखाओं ने गीत, काव्य और नृत्य प्रस्तुत किए। 'कुडोज किड्ज़ स्कूल' के नन्हे बच्चों ने शानदार काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण डाड ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्र के सामने खड़ी वर्तमान चुनौतियों का भी जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि बनवारी सोनी ने समाज सुधार के लिए 'पंच प्रण' की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए सामाजिक समरसता और समाज का संगठित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने जाति, क्षेत्र और भाषा के दायरे से ऊपर उठकर राष्ट्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में रामेश्वर काबरा, गोविंद सोड़ानी, पारसमल बोहरा, कैलाश अजमेरा, अमित सोनी, रजनीकांत आचार्य, मुकेश लाठी, अरुण बाहेती, गुणमाला अग्रवाल, कैलाश आचार्य सहित सभी परिषद सदस्यों और मातृशक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत आचार्य और नीलम शुक्ला ने किया।