अणुव्रत मंच गंगापुर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

Update: 2025-09-12 14:39 GMT

गंगापुर दिनेश लक्षकार| अखिल भारतीय अणुव्रत महासमिति द्वारा प्रेक्षा विश्व भारती कोबा अहमदाबाद में आयोजित अधिवेशन में अणुव्रत मंच गंगापुर को राष्ट्रीय स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अणुव्रत मंच गंगापुर को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl

मंच संयोजिका प्रीति रांका ने कहा कि मंच द्वारा वर्ष भर में आयोजित विभिन्न सेवा कार्यों में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए उपक्रम को दर्शाते हुए एक वृत्त चित्र का निर्माण व फोटो प्रदर्शित किया जिसे उच्च अधिकारियों के सदस्यों ने खूब पसंद किया l इसी उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुनि श्री प्रशन कुमार ने कहा की अणुव्रत मंच ने जन-जन में पर्यावरण जलवायु परिवर्तन,नशा मुक्ति, सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने में भगीरथ प्रयास किया है l अणुव्रत मंच से सभी वर्ग संप्रदाय के लोग जुड़े हैं यह एक अच्छा प्रयास है lअणुव्रत जीवन मूल्यों के संरक्षण का कार्य करता है l

मुनि श्री धैर्य कुमार ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन का प्रारंभ देश के नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हेतु हुआ इस हेतु देश भर मे अणुव्रत सक्रिय है गंगापुर अणुव्रत मंच जिस प्रकार से कार्य कर रहा है उसे देखते हुए इसे अणुव्रत समिति के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए l

अणुव्रत प्रवक्ता रमेश हिरण ने इस उपलब्धि के लिए अपनी पूरी टीम को बधाई दी l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के चैनसुख जीनगर व अध्यक्षता दया सैनी ने की उपस्थित मंच सदस्यों व तेरापंथ समाज के पदाधिकारीयों ने अणुव्रत उपर्णा ओढाकर अतिथियों का सम्मान किया l कार्यक्रम में दिनेश लक्षकार, ममता जीनगर व कई शिक्षक शिक्षकोंओ के अतिरिक्त तेरापंथ समाज से नवरतन हिरण,घेवर बाबेल, रतन रांका, लविश रांका सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम का कुशल संचालन सरोज भंडारी ने किया l

Tags:    

Similar News