अपना संस्थान ने रखी पर्यावरण पूरक गणपति स्पर्धा

By :  vijay
Update: 2024-09-07 11:39 GMT



भीलवाड़ा  । अमृता देवी नागरिक (अपना) संस्थान राजस्थान की ओर से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में पर्यावरण पूरक गणपति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । संस्थान की भीलवाड़ा सचिव साधना मेलाना ने बताया कि इको फ्रेंडली गणपति, पांडाल की स्वच्छता, कचरे का सेग्रीगेशन आदि का भौतिक सत्यापन करके पारितोषिक के रूप में प्रथम स्थान पर 5100 द्वितीय 3100 तृतीय ₹1100 दिए जाएंगे। कार्यक्रम प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने वर्ष 2018 में भी पर्यावरण पूरक होलिका दहन स्पर्धा का आयोजन किया। उसके सुखद परिणाम पूरे देखने को मिल रहे हैं। संस्थान का प्रयास है कि प्रत्येक धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन पर्यावरण पूरक हो। पंजीयन के लिए संपर्क 96601 93464 एवं 90010 69115 पर कर सकते हैं।

Similar News