भीलवाड़ा, । मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित, ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 31 दिसंबर 2022 से पूर्व हुई हो तथा उनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उतीर्ण नही की है, को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली आगामी दो टंकण परीक्षाओं में बैठने के लिए दो और अतिरिक्त अवसर प्रदान किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह ने जिले के समस्त विभागध्यक्षों व कार्यालयध्यक्ष को निदेशित किया कि वे 31 दिसंबर 2022 पूर्व नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उतीर्ण नही की है। वे अपने आवेदन पत्र जिला कार्यालय की वेबसाइट https://bhilwara.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर आवेदन पत्र की समस्त पूर्तियां कर 15 दिसंबर को सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करें। तथा ऐसे अथ्यर्थी (31 दिसंबर 2022 के पश्चात नियुक्त कर्मचारी) जिन्होंने माह जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली टंकण गति परीक्षा हेतु अभी तक आवेदन पत्र प्रेषित नही किये वे अपने आवेदन वेबसाइट से डाउनलोड कर समस्त पूर्ति कर 15 दिसंबर तक 2025 तक प्रेषित करें। 15 दिसंबर के पश्चात प्राप्त वाले आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।
अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक आगामी टंकण गति परीक्षा जनवरी 2026 में शामिल होना चाहते है वे कम्प्यूटर टंकण परीक्षा आवेदन पत्र उचित माध्यम से 15 दिसंबर को सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाएं। जिससे उन्हें प्रथम अवसर की परीक्षा में शामिल किया जा सके।