भोपतपुरा में तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Update: 2024-09-08 11:21 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा में प्रारंभिक शिक्षा विभागीय 68वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र/छात्रा "तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता" का उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंजारा व अमर सिंह बंजारा की अध्यक्षता में व सीआर अभिषेक सर्वा के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ।

मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंजारा ने टूर्नामेंट में आई 27 प्रतियोगी टीमों को खेल के प्रति सच्ची निष्ठा, नियमो व अनुशासन की शपथ ग्रहण कराते हुए पेरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट सीतल देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की कैसे बिना हाथ होते हुए भी अपनी मेहनत से राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी कामयाबी हासिल की व खेल से ही शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है व खेल को जीत हार के लिए नही अपितु अपनी योग्यता दक्षता के प्रदर्शन के लिए खेला जाना चाहिए जिससे हमारा भविष्य उज्ज्वल होता है।

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, शांति लाल जोशी, सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह, सीआर प्रत्यासी विठ्ठल तिवारी, शांति लाल मेहता, मंडल मंत्री देवेंद्र लक्ष्कार, मिठू सिंह, बहादुर बंजारा, यशवंत सिंह पुंगलिया, सुनील जोशी, लोकेश बंजारा,बलराम अहीर, राजू सुथार, लक्ष्मीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि लोकेश बलाई,अशोक पहाड़िया,पिंटू शर्मा,नरसिंह बंजारा,मुकेश बंजारा,राजेश बंजारा, रणजीत मीणा,नरेंद्र उपाध्याय,नारायण सिंह,विजेश बंजारा,रामप्रसाद मीणा व सैंकड़ों ग्रामीणजन व विद्यालय स्टाप शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Similar News