वालीबाल प्रतियोगिता में आसोप टीम ने लगातार दूसरी बार की जीत हासिल

By :  vijay
Update: 2024-09-25 15:11 GMT



पारोली।राजकीय अक्षय स्मारक माध्यमिक विद्यालय बनेंड़ा में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप के छात्रों ने लगातार दूसरी बार जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजय हासिल कर शील्ड अपने नाम की है। प्राधानाचार्य फारूक मोहम्मद डायर ने बताया कि बुधवार शाम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता परिणाम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय ने दूसरी बार जीत हासिल की है।

समाजसेवी सोनू कुमार शर्मा ,टीम प्रशिक्षक धनराज जाट एवं टीम प्रभारी जितेंद्र कुमार लड्ढा सहित पीईईओ क्षैत्र आसोप के सभी स्टाफ साथी और ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी वहीं खिलाड़ियों के आज गुरुवार को विद्यालय में पहुंचने पर भव्य जुलूस गांव में निकालकर सम्मान समारोह कियाजाएगा।

Similar News