भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की बैठक में तीन दिवसीय 'दिव्यांग शिविर' की सफलता पर जोर

Update: 2025-12-10 10:34 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद्, शाखा स्वामी विवेकानंद की नवीँ कार्यकारिणी बैठक हाल ही में संपन्न हुई। शाखा सचिव केजी सोनी ने बताया कि बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसमें 16 सदस्यों की उपस्थिति रही। सबसे पहले, पिछली कार्यकारिणी की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में फरवरी 2026 के लिए परिषद् के सबसे बड़े सेवा प्रकल्प तीन-दिवसीय दिव्यांग शिविर की घोषणा की गई। यह शिविर 12, 13 और 14 फरवरी 2026 को काशीपुरी, वकील कॉलोनी, महेश्वरी भवन, आजाद नगर में आयोजित होगा। सभी सदस्यों से इस महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है ताकि इसे सफल बनाया जा सके। गत माह शादी-विवाह और अध्यापकों की बीएलओ ड्यूटी के कारण स्थगित रहे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को इस माह आयोजित कर विराम देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 20 एवं 21 दिसंबर को आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर शिविर आयोजित करने पर चर्चा हुई। इन शिविरों के अच्छे प्रचार-प्रसार के लिए जल्द ही बैनर और पैंफलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रांत द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन 16.12.25 से 19.12.25 तक किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी बाद में सदस्यों को भेजी जाएगी। संगठनात्मक मजबूती के लिए 13 दिसंबर 2015 को नवीँ साधारण सभा को नवाचार के साथ आयोजित करने पर सहमति बनी, जिसके तहत शनिवार शाम को स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन प्रस्तावित किया गया है। इसमें सभी शाखा सदस्यों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।

प्रांतीय सम्मेलन और यात्रा: कोटा में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में सदस्यों के भाग लेने पर भी चर्चा हुई। साथ ही, 16, 17 और 18 जनवरी को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तीन दिवसीय यात्रा प्रस्तावित की गई है, जिसका खर्च प्रति व्यक्ति ₹16,000/- (रेल किराया अलग) रहेगा। यात्रा में अधिकतम सदस्य भाग ले सकें, इसके लिए विवरण सभी को प्रेषित किया जाएगा। बैठक की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ हुई। बैठक में रामेश्वर काबरा, पारस बोहरा, केजी सोनी, मनोज माहेश्वरी, भैरू लाल अजमेरा, कैलाश अजमेरा, विनती तापड़िया मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News