बाबा मसानिया भैरुनाथ को मकर सक्रांति पर तिल का चढ़ाया चोला
भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित प्राचीन मसाणिया भैरवनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगों से श्रृंगार कर खिंचड़े का भोग लगाया। बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में भैरव के जयकारों से गूंज उठा।
श्री मसाणिया भैरूनाथ मंदिर के पुजारी रवि कुमार खटीक ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित श्री मसाणिया भैरूनाथ मंदिर म स्थापित भैरव बाबा के सफेद और काले रंग के तिल का श्रृंगार किया गया हैं। इस दौरान भगवान के 101 लीटर दूध के खिंचड़े का भोग लगाया गया हैं पर जयपुर से लाई गई 1100 पतंगों से मंदिर परिसर को सजाया गया हैं। भक्तों ने हवन में आहुतियां दी। दोपहर में भक्तों को भोग का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर पुजारी संतोष कुमार खटीक सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।