जच्चा वार्ड में बेबी किट वितरण किया

Update: 2024-09-14 13:47 GMT
जच्चा वार्ड में बेबी किट वितरण किया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। मीरा इन्टरनेशनल मीरा केन्द्र द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओ के लिए अपैक्स द्वारा प्राप्त 50 बेबी किट दिये है।

मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ज़ोन चेयरपर्सन मंजु खटोड़ के सानिध्य में एक बेबी किट में दो टॉप्स, दो नैपीज, एक केप, एक बेबी सेट, एक टॉवल दिये गये। बेटी किट डॉ. सपना पंवार, डॉ. विनीता, डॉ. नितिन पंवार, डॉ. कृति गुप्ता, डॉ. कनकलता जैन की उपस्थिति में प्रदान किये गये।

Similar News