बहुजन समाज पार्टी की आम सभा बागोर में कल

Update: 2025-10-16 12:51 GMT

 भीलवाड़ा | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता एवं आम सभा का कार्यक्रम कल प्रातः 11:00 बजे सामुदायिक भवन, बावड़ी के पास , बागोर में रखा गया है। जिसमें मांडल विधानसभा के सारे बूथो के कार्यकर्ता पहुंचेंगे ,एवं जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में भाग लेंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सीपी सिंह स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा राजस्थान, माननीय प्रेम बारूपाल प्रदेश अध्यक्ष बसपा राजस्थान एवं विशिष्ट अतिथि माननीय अमर सिंह बंसीवाल जॉन प्रभारी।

साथ ही जिला प्रभारी रामेश्वर लाल बेरवा ,राजेंद्र छीपा रामदयाल आरटिया ,घनश्याम लोटएवं जिलाध्यक्ष किशन लाल कीर होंगे। विशेष स्थिति में रामेश्वर लाल जाट, शिवलाल गुर्जर, गोपाल लाल सोनी, कैलाश चंद्र राव होंगे।

Tags:    

Similar News