चावंडिया पक्षी विहार तालाब पर मनाया बसंत पंचमी उत्सव

By :  vijay
Update: 2025-02-01 11:56 GMT

भीलवाड़ा - पद्मिनी क्लब के द्वारा बसंत पंचमी के आगमन का उत्सव चावंडिया पक्षी विहार तालाब पर मनाया गया। क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि वहां पर प्रवासी पक्षियों को दाना, अनाज, पानी डाले गए एवं चावंडिया माता मंदिर पर भजन कीर्तन कर बसंत पंचमी के पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हुए अंताक्षरी- हाउजी और प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम किया जिसके अंतर्गत सभी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पूर्व सभापति मधु जाजू, कल्पना महेश्वरी द्वारा दिए गए।

इस दौरान क्लब की ममता सेठी, सीमा गोधा, रीना गुप्ता, पदमा बाबेल, सीमा चंदोरिया, नीता शर्मा, प्रीति जैन आदि उपस्थित रही, सभी ने मंदिर में पीले चावल का भोग लगाया एवं प्रसाद वितरण किया।।

Similar News