
भीलवाड़ा |हनुमान जन्मोत्सव पर गांधीनगर स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर प्रांगण मे 12 अप्रैल शनिदेव मंदिर गांधीनगर पर भजन संध्या सम्पन्न हुई।
भक्त रणजीत सिंह ने बताया कि शनिदेव मंदिर गांधीनगर के पीठाधीश व वर्तमान महंत नारायण जोशी के सानिध्य मे शनिवार को 7.30 बजे हनुमान जी और शनिदेव जी की महाआरती हुई।पुजारी चेतन जोशी व लक्षराज जोशी के साथ अर्पित शर्मा ,हरकचंद विश्नोई,अभिषेक अग्रवाल ठाकुर नारायण सिंह राणावत,सर्व ब्राह्मण महासभा के हेमंत बंटी महादेवा,बबलू सिंह, राहुल सिंह भैरूनाथ चौहान, हिम्मत सिंह, मैजर प्रकाश ,प्रिया गर्ग, नीतु कॅवर, राजु कॅवर आदी ने सेवा प्रदान की। तथा भजन गायक कन्हैयालाल खारोल के साथ सभी कलाकारो का स्वागत सत्कार किया एवम महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।