भारत विकास परिषद: राजस्थान मध्य प्रांत को सख्त निर्देश, 5 शाखाओं में सदस्य संख्या 40 करो
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत को उत्तर पश्चिम क्षेत्र की ओर से गतिविधियों में तेजी लाने और न्यूनतम मानदंड पूरे करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी और महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को हाल ही में क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद जी गोयल की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक की अपेक्षाओं से अवगत कराया है। केंद्रीय निर्णय के अनुसार, परिषद की किसी भी शाखा में न्यूनतम सदस्य संख्या 40 से कम नहीं होनी चाहिए, लेकिन प्रांत की अजमेर आदर्श, अजमेर अरावली, विवेकानंद किशनगढ़, रूपनगढ़ और अरांई शाखाओं में सदस्य कम हैं। सभी शाखा प्रभारियों, समन्वयकों और संयुक्त महासचिवों से कहा गया है कि वे इन पाँच शाखाओं में तत्काल सदस्य संख्या 40 तक पूरी करें। इसके अलावा, क्षेत्र ने अपेक्षा की है कि जिन शाखाओं के कार्यक्षेत्र में कोई महाविद्यालय है, वे युवा प्रखर प्रतियोगिता (अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद एवं आशु भाषण) का आयोजन अनिवार्य रूप से करें। वहीं, केन्द्र के निर्देशानुसार प्रत्येक शाखा को 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम करवाना भी आवश्यक किया गया है। अंत में, 20-21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सपत्नीक उपस्थिति अनिवार्य की गई है। सभी से आग्रह किया गया है कि वे गूगल फॉर्म के माध्यम से शीघ्र अपना पंजीयन करवाकर प्रांत को सूचित करें।