श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के 306वें प्राकट्य महोत्सव पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

Update: 2026-01-30 08:18 GMT

भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य स्वामी जी श्री 1008 श्री रामचरण महाप्रभु के 306वें प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 31 जनवरी, 2026 शनिवार को श्री रामनिवास धाम ट्रस्ट, शाहपुरा के प्रकल्प श्री रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, भीलवाड़ा में आयोजित होगा।

चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नैत्र रोग, जनरल मेडिसीन, अस्थि व जोड़ रोग, ई.एन.टी., लेप्रोस्कोपी व जनरल सर्जरी, शिशु रोग, दंत रोग, न्यूरो सर्जरी, हृदय रोग, आहार विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

शिविर का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उन्नत चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करना और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना है।

Tags:    

Similar News