खजूरी (अक्षय पारीक)। खजूरी उपतहसील मुख्यालय पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत 29 जनवरी 2026 को श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः 9:15 बजे रघुनाथ जी मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ जी महाराज का बेवाण लेकर ग्रामवासी चारभुजा मंदिर पहुंचे, जहां से चारभुजा नाथ का बेवाण साथ में लेकर कलश यात्रा आगे बढ़ी।
गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थीं, वहीं मार्ग में ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई बस स्टैंड पहुंची, जहां से कथा स्थल पर आकर यात्रा का समापन हुआ।
कथा स्थल पर कथा वाचक सुश्री अनीता किशोरी बजरंगगढ़ द्वारा नानी बाई का मायरा कथा का वाचन किया गया, जो सायं 5 बजे तक चला। आयोजकों ने बताया कि मायरा कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगी। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए ठहरने व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन दिन में कथा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।