अगले 100 दिन धर्ममय रहेगा भीलवाड़ा

Update: 2026-01-30 07:58 GMT

भीलवाड़ा। मेवाड़ की पावन धरती पर स्थित भीलवाड़ा जिला आगामी 100 दिनों तक धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक आयोजनों से सराबोर रहेगा। फरवरी से अप्रैल तक शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में संतों की कथाएं, भजन संध्याएं और धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चलेगा, जिससे भक्तिमय वातावरण बनेगा।

धार्मिक आयोजनों की शुरुआत 2 फरवरी से 8 फरवरी तक रामस्नेही सम्प्रदाय के पूज्य संत दिग्विजय रामजी महाराज की कथा से होगी, जो अग्रवाल मांगलिक भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात 13 फरवरी को भजनगायक  गोकुल शर्मा की भजन संध्या स्टेशन चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर होगी।

19 फरवरी से 25 फरवरी तक विश्व विख्यात भागवत कथा के मर्मज्ञ श्यामसुंदर दास जी की कथा श्री हरी सेवा धाम में आयोजित की जाएगी। 6 मार्च से 8 मार्च तक विश्व विख्यात युवा संत और सनातन के प्रहरी श्री देवकीनंदन जी ठाकुर का ब्रह्मांड का पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम खजीना क्षेत्र में होगा। 8 मार्च को प्रसिद्ध भजनगायक कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति श्री सांवरिया हनुमान मंदिर, कारोई में रहेगी।

13 मार्च को चित्रकूट धाम, भीलवाड़ा में “जलसा सांवरे का” कार्यक्रम के अंतर्गत भजनगायक संजय मित्तल भजनों की प्रस्तुति देंगे। 28 मार्च से 4 अप्रैल तक गौभक्त राधाकृष्ण जी महाराज की कथा श्री माधव गौशाला, नौगांवा में होगी। वहीं 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विश्व विख्यात शिवपुराण कथाकार पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा मेडिसिटी ग्राउंड, भीलवाड़ा में आयोजित होगी। इन आयोजनों से भीलवाड़ा जिले में धार्मिक चेतना और आस्था का नया संचार होगा।

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद