गाडरमाला में हिन्दू सम्मेलन एवं भव्य कलश यात्रा का होगा आयोजन

Update: 2026-01-30 07:39 GMT

भीलवाड़ा। नगर में हिंदू सनातन संस्कृति और एकता के संदेश को सशक्त करने के उद्देश्य से विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 1 फरवरी को किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।

आयोजन के तहत 1 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्राचीन झांझर का देवनारायण मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। यह कलश यात्रा गाडर माला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल शनिदेव मंदिर, गाडर माला पहुंचेगी। कलश यात्रा में आकर्षक परिवेश में लगभग 1100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी।

कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए आकर्षक झांकियां, अखाड़े, हाथी, ऊंट, घोड़े तथा डीजे पर गूंजती धार्मिक स्वर लहरियां रहेंगी। मार्ग में पुष्प वर्षा ड्रोन के माध्यम से की जाएगी, वहीं क्षेत्रीय जनता द्वारा जगह-जगह जलपान एवं स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रा हिंदू सनातन एकता और अखंडता के नए आयाम स्थापित करेगी।

कलश यात्रा के पश्चात कार्यक्रम स्थल शनिदेव मंदिर प्रांगण में धार्मिक सभा आयोजित होगी, जिसमें हिंदू धर्म के संत हिंदू सनातनी एकता विषय पर उद्बोधन देकर उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में आम भंडारे में प्रसादी वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद