भीलवाड़ा। अहिंसा, सत्य और मानवता के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस (शहीद दिवस) के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के तत्वावधान में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बापू को नमन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के जिलाध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू पोखरना, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का मार्ग वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है और हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में भाईचारा और सद्भाव को मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।