अलर्ट: राजस्थान में शीतलहर का टॉर्चर,: कल से बदलेगा मौसम; भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना
भीलवाड़ा। राजस्थान में सर्दी के तेवर एक बार फिर तीखे होने वाले हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। वहीं, कल यानी 31 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा, जिससे हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है।
प्रमुख बिंदु:
नया सिस्टम: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा।
प्रभावित इलाके: जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।
तापमान में गिरावट: गुरुवार को भीलवाड़ा, सीकर और फतेहपुर जैसे शहरों में पारा 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।
धुंध और कोहरा: दिन भर बादल और धुंध के कारण धूप बेअसर रही, जिससे दिन के समय भी ठिठुरन बनी हुई है।
भीलवाड़ा का हाल:
भीलवाड़ा में भी तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों ने किसानों और आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
