भीलवाड़ा डेयरी एमडी कुमार पाठक ने मंत्री का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
भीलवाड़ा डेयरी में आज पहली बार डेयरी, पशुपालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे। भीलवाड़ा डेयरी एमडी बिमल कुमार पाठक ने मंत्री का बुके देकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । मंत्री कुमावत ने डेयरी सभागार के अंदर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। डेयरी द्वारा कराए जा रहे हैं विकास कार्यों की मंत्री ने सराहना करी। मिलावट को रोकने के लिए प्रभावी कारवाई के निर्देश दिए । भीलवाड़ा शहर बड़ा होने से एक बड़ा पार्लर सिटी के बीच होना चाहिए। अधिक से अधिक जिलेभर में डेयरी बूथ खोलनें के निर्देश दिये। भीलवाड़ा डेयरी शानदार कार्य कर रही है राजस्थान के अंदर तीसरी पोजीशन है
अधिकतर नवाचार भीलवाड़ा डेयरी द्वारा किया जाता है। नवाचारों के कारण भीलवाड़ा डेयरी को जाना जाता है
समीक्षा बैठक के दौरान माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का पगड़ी शाल उड़ाकर स्वागत किया। दीपावली का जिक्र करते हुए कहा कि दीपावली में शानदार बिक्री कर डेयरी ने अपने आप में थेष्टा हासिल की। मंत्री ने कहा कि जो भी डेयरी के कार्य अटके हुए हैं जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान डेयरी के सभी अधिकारी मौजूद थे।