भीलवाड़ा के छात्र की कोटा में मौत

Update: 2025-02-01 06:22 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) ।  भीलवाड़ा के एक छात्र की कोटा में  मोबाइल को देखते समय अचानक मौत हो गई। छात्र अपने बड़े भाई के मोबाइल में कुछ पढ़ रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर देखते ही अचानक उसकी चीख निकली  और वह बेहोश हो गया। जिसको तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी मृतक छात्र केशव (16) पुत्र राजेश चौधरी अपनी मां और बड़े भाई आदित्य के साथ कोटा के परिजात कॉलोनी में रहता था। छात्र का बड़ा भाई किसी चीज की तैयारी कर रहा है। वहीं मृतक छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ता था।सामने आया है कि मां जब मार्केट गई तब दोनों भाई मोबाइल में कुछ देख रहे थे। इसी दौरान छोटे भाई की चीख निकली और वह अचेत हो गया। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

घटना गुरुवार रात की है. जब केशव की मां उनका मोबाइल घर पर छोड़कर गई थीं. इस दौरान दोनों भाई पढ़ाई कर रहे थे. अदित्य मोबाइल में कुछ देख रहा था. तभी वह चिल्लाया और बेहोश हो गया. यह देख उसका भाई घबरा गया. उसने भागकर अपने पड़ोसियों बताया. केशव को सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां काफी देर तक उसे सीपीआर दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. डॉक्टर मौत का कारण हार्टअटैक को मान रहे हैं. 

मकान मालिक जम्मू कुमार जैन ने बताया कि पढ़ते हुए केशव मोबाइल में कुछ देखने लगा। अचानक उसके मुंह से चीख निकली और वह अचेत हो गया। केशव के मुंह से जोर से चीख निकली तो बिस्तर पर गिरकर निढाल हो गया। बड़े भाई आदित्य ने हमें आवाज दी। मैं वहां गया तब केशव बिस्तर अचेत पड़ा था। पल्स बिल्कुल नहीं चल रही थी। उस पर पानी छिड़का और उसे सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन उससे कुछ सुधार नहीं हो रहा था। हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की, सीपीआर दिया गया। केवल 10 मिनट में उसकी मौत हो चुकी थी। भाई ने तब बताया की गिरने के बाद दो बार उसने जोर-जोर से सांस ली थी। डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं।



Similar News