बिजौलिया पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-12-24 06:49 GMT

भीलवाड़ा। बिजौलिया पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए चोरी गए वाहन को हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद किया है। पुलिस ने चोरी का माल बेचने से पहले ही दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को बिजौलिया निवासी पगोपाल प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली नंबर RJ51RA5860, 11 दिसंबर की रात नायरा पेट्रोल पंप बिजौलिया से चोरी हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नायरा पेट्रोल पंप सहित आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन अवलोकन किया। इसके बाद रूट मैप तैयार कर लगातार पीछा करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। पुलिस टीम फतेहाबाद, हरियाणा पहुंची, जहां से चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली दो व्यक्तियों के कब्जे से बरामद किया गया।

मौके पर पूछताछ में आरोपियों ने बिजौलिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया और उसे बेचने के उद्देश्य से हरियाणा लाने की बात कही। पुलिस ने गोपाल बंजारा (37) पुत्र खेम सिंह बंजारा, निवासी फुलेता थाना नैनवा जिला बूंदी, हाल ओनार की झोपड़िया थाना सदर बूंदी तथा मंगल सिंह बंजारा (24) पुत्र प्रभुलाल, निवासी चीता की झोपड़िया भजनेरी थाना देई जिला बूंदी को गिरफ्तार कर बिजौलिया लाया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गोपाल बंजारा एक आदतन अपराधी है। वह भैंस चोरी सहित कई अन्य मामलों में भी वांछित रहा है। पूछताछ के दौरान उसने फरवरी 2025 में केसरगंज बिजौलिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी, ग्राम झांतला सिंगोली से ट्रैक्टर चोरी तथा थाना नैनवा क्षेत्र से भैंस चोरी जैसी कई वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ बूंदी कोतवाली, नैनवा, करधनी जयपुर शहर, नगरफोर्ट टोंक और बिजौलिया थानों में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। इस पूरे मामले के सफल खुलासे में थानाधिकारी सीआई स्वागत पाण्ड्या, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल राजवीर और देवीसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News