भीलवाड़ा। मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान ने नववर्ष के अवसर पर मुखर्जी पार्क में अपनी वर्ष 2026 की पहली मासिक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार ने की। नववर्ष की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी।
बैठक में समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई। प्रमुख मुद्दों में आगामी रक्तदान शिविर, युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह सम्मेलन शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी 2026 को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, मई माह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने और 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह का चयन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
कार्यकारिणी विस्तार के तहत गौतम कुमार मारू को संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। मंगरोप स्थित सांवरिया जी मंदिर के सामने हरदेव जी लूणी द्वारा निर्मित धर्मशाला की मरम्मत की जिम्मेदारी महिला प्रतिनिधि भगवती देवी मारू को सौंपी गई।
संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार ने बताया कि बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बेकुंदिया ने वर्ष 2025 का आय-व्यय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने आगामी रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़ने का संकल्प लिया।
बैठक में सचिव नवीन कुमार मारू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बेकुंदिया, महिला अध्यक्ष भगवती देवी बामनिया, उपाध्यक्ष रामपाल नीलड़, युवा अध्यक्ष शांति लाल नीलड़, परामर्शदाता नारायण लाल मलांडा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
