साढ़े तीन साल बाद मासूम से गैंगरेप का फरार आरोपी गिरफ्तार

Update: 2026-01-07 11:14 GMT

भीलवाड़ा। मासूम बच्ची को किडनैप कर गैंगरेप करने के आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस ने साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसी मामले में पहले गिरफ्तार एक अन्य आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास और 1 लाख 68 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया था।

घटना जिले के काछोला थाना क्षेत्र में 16 जून 2022 को हुई थी। जांच अधिकारी सुरेश डाबरिया ने बताया कि 17 जून 2022 को पीड़िता के पिता ने काछोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 16 जून की रात वह अपने खेत पर बने कच्चे मकान में सो रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति शराब और नॉनवेज लेकर मकान की ओर आए और उनके साथ मारपीट की। उनके गले में पहना सोने का नामा छीन लिया गया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया।

इसके बाद आरोपियों ने पास में सो रही उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ मारपीट की। बच्ची के पर्स में रखे 5 हजार रुपये छीन लिए और नाबालिग बच्ची को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर हरपुर के जंगलों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया। टीम ने घटना में शामिल एक व्यक्ति और एक बाल अपचारी को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथी के भी इस वारदात में शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके डीएनए सैंपल से अपराध की पुष्टि करवाई।

पॉक्सो कोर्ट ने इस मामले में दोष साबित होने के बाद एक आरोपी को आजीवन कारावास और एक लाख 68 हजार के जुर्माने से दंडित किया था दूसरे व्यक्ति की तलाश में टीम ने मुखबिरों की सूचना, परंपरागत पुलिसिंग के बाद उसे रूपाहेली थाना क्षेत्र में एक बैठक में भाग लेने जाने के दौरान डिटेन किया और पूछताछ के बाद इसे बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को पकड़ने गई टीम में आईपीएस सुरेश कुमार डाबरिया, हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, सत्यनारायण, कॉन्स्टेबल शम्मी कुमार, भंवरलाल और गुलाबपुरा थाने की टीम का विशेष सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News