चांदरास शाकम्भरी माता जन्मोत्सव पर हवन-यज्ञ किया
By : vijay
Update: 2025-01-12 12:49 GMT
चांदरास तिराहे स्थित शाकम्भरी माता मंदिर पर अखिल भारतीय खारोल समाज की कुलदेवी शाकम्भरी माता का जन्मोत्सव 13 जनवरी को हर वर्ष भांति धूमधाम से मनाया जाएगा। मां राजरानी का अद्भुद श्रृंगार कराया गया।
कोषाध्यक्ष मोहनलाल रेवासिया ने बताया की माता के जन्मोत्सव दिन से पुर्व यज्ञाचार्य पंडित सांवर मल शर्मा के मुखारविंद से उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ में पांच जौडो ने आहुतियां दी।13 जनवरी को दुर दराज गांवों व आसपास के गांवों से हाथों में ध्वजा लिए डीजे की धुन पर नाचते झुमते हुए माता के दरबार माथा टेकेंगे।14जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।शिवीर में रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।