लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगाया छप्पनभोग
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-05-16 11:35 GMT
भीलवाड़ा (हलचल)। लक्ष्मीनारायण मंदिर में वृंदावन के कथा वाचक पवनदास महाराज भागवत कथा वाचन कर रहे है। गुरूवार को महिला मण्डल द्वारा आयोजित भागवत कथा के दौरान महाराज पवनदास जी ने छप्पनभोग एवं गोवर्धन पूजा का वर्णन सुनाया। इस मौके पर छप्पनभोग भी लगाया गया।