बाल व महिला चेतना समिति ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर
भीलवाड़ा पेसवानी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चमनपुरा में बाल व महिला चेतना समिति द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष तारा अहलूवालिया ने विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए और उन्हें शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। तारा अहलूवालिया ने कहा, "शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हे कड़ाके की ठंड से उन्हें बचाना , यही हमारा उद्देश्य है।" उन्होंने समाज से भी अपील की कि ऐसे प्रयासों में आगे बढ़कर सहयोग करें। इस तरह के कार्यक्रम दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में करना आवश्यक है क्योंकि इन क्षेत्रों में बहुत कम संस्थाएं इस तरह के आयोजन करती है।स्वेटर हेतु आर्थिक सहयोग उपासना चौहान ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य ने बाल व महिला चेतना समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की पहल बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।
इस दौरान समिति के अन्य कार्यकर्ता व विद्यालय की उपप्रधानाचार्य,सूर्यप्रभा शर्मा व शिक्षण गण
रेखा यादव, देवकी पारीख,रेखा चौपड़ा,वंदना पालीवाल,प्रीति टाक, मधु भट्ट ,कुसुमलता परिहार,सुनीता सींगवाल और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।