शिशु संस्कार बोध परीक्षा smpnn
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-13 07:24 GMT
भीलवाड़ा।शिशु संस्कार बोध परीक्षा ज्ञानशाला केंद्र द्वारा निर्देशित भीलवाड़ा तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन में परीक्षा आयोजित की गई ।केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मी लाल सिरोहिया सभा मंत्री योगेश चंडालिया सभा प्रचार प्रसार मंत्री राजू श्यामसुखा सह- प्रभारी राजेश खाब्या ज्ञान शाला संयोजिका सीमा बडोला मुख्य प्रशिक्षका शोभना सिरोहिया आदि प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले गए । 1 से 5 भाग तक 71 ज्ञानार्थीओ ने बड़े उत्साह से भाग लिया तथा सभी ने निर्भीकता से उत्तर दिए। परीक्षा में 20 प्रशिक्षिकाओं उपस्थिति रही।