बुद्धि शांति और शक्ति की वृद्धि, तनाव और व्यसन से मुक्ति,धन वैभव और संपत्ति की वृद्धि के लिए शहरवासी करेंगे ध्यान

Update: 2026-01-18 11:41 GMT

भीलवाड़ा में बुद्धि शांति और शक्ति की वृद्धि, तनाव और व्यसन से मुक्ति, धन वैभव और संपत्ति की वृद्धि के लिए तीन दिवसीय मंत्राक्ष ध्यान शिविर मुनि आदित्य सागर के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

शहर के आरसी व्यास कॉलोनी, गवर्नमेंट स्कूल ग्राउंड में 3 दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर के पहले दिन सुख शांति और शक्ति की वृद्धि कैसे हो इस पर ध्यान होगा। दूसरे दिन तनाव और व्यसन से मुक्ति कैसे मिले इस पर ध्यान लगाया जाएगा और शिविर के अंतिम दिन धन वैभव और संपत्ति में वृद्धि कैसे हो इसके गुरु मुनि आदित्य सागर ध्यान के माध्यम से आमजन को बताएंगे।

21 से 23 जनवरी तक सुबह 5:15 से 6:00 बजे तक ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में किसी भी समाज से कोई भी व्यक्ति निशुल्क भाग ले सकता है ।आयोजन की जानकारी साझा करने के लिए मुनि आदित्य सागर के सानिध्य में आरके कॉलोनी जैन मंदिर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।वार्ता में मंत्राक्ष ध्यान शिविर की जानकारी साझा करते हुए मुनि आदित्य सागर ने बताया कि तीन दिवसीय मंत्राक्ष ध्यान शिविर महामंडल विधान के बाद आयोजित किया जाएगा। इस ध्यान शिविर में व्यक्ति अपनी आत्मा को हील करेगा, रोग मुक्त करेगा , तनाव मुक्त करेगा। तीन चीज अपने पास है मन , वचन और काया इन तीनों की स्वच्छता की ओर जब व्यक्ति बढ़ता है तभी जाकर व्यक्ति का कल्याण संभव है। पहले लोग मेडिसिन नहीं लेते थे मंत्र और मेडिटेशन के द्वारा अपने को ठीक करते थे। इस शिविर में पहले दिन बुद्धि और ब्रेन डेवलपमेंट के लिए ध्यान होगा, दूसरे दिन तनाव मुक्ति और व्यसन मुक्ति के लिए ध्यान होगा बुरी आदतों से कैसे छूटा जाए इस पर ध्यान होगा ओर तीसरे दिन धन संपत्ति और वैभव को अपनी और कैसे आकर्षित किया जाए, धन के प्रति आकर्षण होता है और एक होता है धन का आपके प्रति आकर्षण । धन आपके प्रति आकर्षित हो आप धन के प्रति आकर्षित हो तीसरे दिन ध्यान में सिखाया जाएगा।21 , 22 और 23 जनवरी का ध्यान शिविर है इसके पश्चात रेमेडी दी जाएगी, किसी को कोई प्रॉब्लम हो शारीरिक, मानसिक तो उनका निदान किया जाएगा।

वार्ता के दौरान नरेश गोधा,अजय बाकलीवाल अतुल पाटनी, सुमित पाटनी, अनंत पाटनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की तैयारी में को अंतिम रूप देने में रामपाल शर्मा, चिराग कोठारी सहित समाजजन लगे हुए हैं

Similar News