भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत हूला-हूप प्रतियोगिता 8 फरवरी को, खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण 20 से
भीलवाड़ा,। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनूठी पहल “खेलेंगे तो खिलेंगे” के समर्थन में, भीलवाड़ा विधायक खेल विकास एवं प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नन्हें खिलाड़ी शौर्य गुरनानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 8 फरवरी को शास्त्री नगर स्थित गर्ल्स कॉलेज खेल मैदान में भव्य हूला-हूप (रिंग घुमाओ) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
खेल विकास योजना की प्रशिक्षक एवं आयोजक सचिव मनीषा सोलंकी, कोमल शर्मा एवं पलक राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर के सभी आयु वर्ग के छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता स्थल पर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। दोपहर 2 से 3 बजे तक हूला हूप का अभ्यास कराया जाएगा, जबकि 3 बजे से 6 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दौरान सभी अभिभावकों एवं दर्शकों के लिए रस्साकसी एवं दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
विधायक खेल विकास योजना के संयोजक शिक्षाविद् विवेक निमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतिभागियों को सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में मेडल, ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मुख्य कोच अजीत जैन ने बताया कि हूला हूप सीखने के इच्छुक बालक-बालिकाओं के लिए 20 जनवरी से 5 फरवरी तक गर्ल्स कॉलेज मैदान पर 15 दिवसीय निशुल्क हूला हूप प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहर के कोई भी बालक-बालिका भाग ले सकते हैं।प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए मो. 99282-00577 पर संपर्क किया जा सकता है।