शक्करगढ़–बरोदा सड़क की हालत खराब, ग्रामीणों ने मरम्मत की उठाई मांग, किसान और विद्यार्थी रोजाना हो रहे परेशान
शक्करगढ़।शक्करगढ़ से बरोदा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे, उखड़ा डामर और टूटी सतह के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति पिछले कई महीनों से लगातार खराब होती जा रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से अब तक किसी भी तरह की मरम्मत या सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया।
किसान सबसे ज़्यादा प्रभावित
क्षेत्र के किसान अपनी कृषि उपज को कस्बे तक ले जाने में भारी दिक्कतें झेल रहे हैं। बारिश के दिनों में तो ट्रैक्टर और वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं, जिससे समय और धन दोनों का नुकसान होता है।
छात्र-छात्राओं के लिए रोज़ की चुनौती
विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यह टूटी सड़क रोज की मुसीबत बनी हुई है। कई बार बाइक सवार युवक एवं युवतियों को फिसलने और दुर्घटना का खतरा रहता है।
ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग से की त्वरित कार्यवाही की मांग
स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग से सड़क का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
