भीलवाड़ा में कांग्रेस ने निकाली पर्यावरण और सामाजिक योजनाओं के समर्थन में रैली

Update: 2025-12-27 09:25 GMT

 भीलवाड़ा। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं मनरेगा योजना को कमजोर/निरस्त किए जाने के प्रयासों के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के नेतृत्व में  जन-जागरण रैली आयोजित कर सिटी कंट्रोल रूम के बाहर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन भीलवाड़ा तहसीलदार नीरज रावत को सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी, भीलवाड़ा शहर के जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने कहा कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं पर्यावरणीय धरोहर होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है। लेकिन केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा खनन पट्टों के आवंटन के जरिए इसे खनन माफियाओं के हवाले करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जी.पी. खटीक ने चेतावनी दी कि यदि अरावली के साथ यह अन्याय नहीं रोका गया तो कांग्रेस जन-आंदोलन को और तेज करेगी।

पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अनिल डांगी,पूर्व सभापति मधु जाजू,नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक,रामगोपाल पुरोहित,भंवर गर्ग,मनोज पालीवाल,रेखा हिरण,हारून रंगरेज,अनिल राठी,एनएसयूआई अध्यक्ष भावेश पुरोहित,विक्की ब्यावट,योगेश सोनी,हमीद रंगरेज,शिवकुमार घावरी,उस्मान पठान,निसार सिलावट,गोपाल खटीक,श्याम मल्होत्रा,राजकुमार माली,करिश्मा धौलपुरिया,राधेश्याम भड़ाना,अनिता पहाड़िया,कांता कंवर,श्याम पाराशर,शांतिलाल धौलपुरिया,सत्यवीर सिंह राठौड़ ने मनरेगा योजना पर भी चिंता जताते हुए कहा कि गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण जनता की जीवनरेखा मानी जाने वाली इस योजना को कमजोर या समाप्त करने की चर्चाएं करोड़ों परिवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। कांग्रेस पार्टी ऐसे किसी भी जनविरोधी फैसले को स्वीकार नहीं करेगी।

ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अरावली क्षेत्र में खनन पर तत्काल रोक, अरावली को पूर्ण संरक्षित क्षेत्र घोषित करने, मनरेगा को कमजोर करने वाले किसी भी प्रस्ताव को वापस लेने तथा पर्यावरण एवं गरीब-विरोधी नीतियों पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद की और सरकार को चेताया कि जनहित व पर्यावरण से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Tags:    

Similar News