पंचायत व निकाय चुनावों में कांग्रेस दिखायें एकजुटता, लहरायेगी परचम

Update: 2025-07-09 08:28 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा। नगर निकाय और पंचायत राज चुनावों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सक्रिय होती नजर आ रही है। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आने वाले चुनावों को लेकर वे तैयार हो जायें और परचम लहराने के लिए तैयारी में जुट जायें। नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के रिक्त पदों को लगभग भर दिया गया है और शेष रहे पदों को भी जल्दी ही भर दिया जाएगा।

यह बात आज जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रशांत बैरवा, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अनिल डांगी, कैलाश व्यास, महेश सोनी के साथ ही अन्य पूर्व विधायक प्रत्याशी आदि ने सम्बोधित करते हुए कही। इन नेताओं का कहना था कि आपसी विवाद भूलकर अब कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए सभी एकजुट हो जायें। निकाय चुनावों के साथ ही पंचायतों के होने वाले चुनावों में एकजुटता दिखायें ताकि कांग्रेस फिर सत्ता में परचम लहरा सके। इस मौके पर दुर्गेश शर्मा, मधु जाजू, हगामी लाल मेवाड़ा, ओम नराणीवाल, धर्मेन्द्र पारीक, रेखा हिरण, याकूब मोहम्मद आदि मौजूद थे ।

Similar News