रेड क्रॉस सोसाइटी का जन सेवा में योगदान

Update: 2025-03-19 11:41 GMT

भीलवाड़ा।  विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन श्री रमेश मुंदड़ा मानद सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, भीलवाड़ा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़ने का आह्वान किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एल.एल. पंवार एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. रामावतार ने श्री रमेश मुंदड़ा का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया। कार्यक्रम में डॉ. के.एल. जीनगर, डॉ. सुचित्रा दाधीच, कमल किशोर, अंकित मीणा, आशीष मीणा एवं देवीलाल व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुचित्रा दाधीच ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News