दामोदर अग्रवाल ने संसद में दर्ज की 100% उपस्थिति, जनता के मुद्दों पर रखी मजबूत पकड़
भीलवाड़ा। शीतकालीन सत्र 2025 में भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल ने सदन में सक्रिय और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने क्षेत्र और राजस्थान के नाम को देशभर में मजबूती से प्रस्तुत किया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झूरानी के अनुसार, अग्रवाल ने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 25 महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जो उनकी संसदीय प्रतिबद्धता और जनहित पर ध्यान देने का संकेत देते हैं। उन्होंने भीलवाड़ा और राजस्थान से जुड़े विकास, आधारभूत सुविधाओं, जनकल्याण योजनाओं और प्रशासनिक पारदर्शिता से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
सत्र में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण बिलों का भी प्रस्तुतीकरण किया। इनमें राजस्थान में वृक्षों के भू-मानचित्रण के लिए वित्तीय सहायता विधेयक, हिंदू धार्मिक उपासना स्थलों पर पशु वध और मांसाहारी खाद्य के विपणन पर प्रतिबंध से जुड़ा विधेयक, तथा प्राचीन स्मारक और पुरातत्वीय स्थलों के संरक्षण हेतु विशेष वित्तीय सहायता विधेयक शामिल थे।
सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में बहस में सक्रिय भागीदारी निभाई और जनहित से जुड़े विषयों पर तथ्यात्मक और संतुलित दृष्टिकोण पेश किया, जिससे क्षेत्रीय समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित हुआ।